पति की दीर्घायु के लिए सुहागिन महिलाएं कल धूमधाम से करेंगी वट सावित्री व्रत

श्रृंगार की दुकानों पर महिलाओं की भीड़।

कोढ़ा/शंभु कुमार 

आज कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और वैवाहिक सुख-समृद्धि के लिए वट सावित्री व्रत बड़े श्रद्धा और आस्था के साथ मनाईगी। इस अवसर पर आज  मंदिरों, वटवृक्षों (बड़ के पेड़ों) और पूजा स्थलों पर महिलाओं की भीड़ देखी जा सकती  है।सुहागिन महिलाएं पारंपरिक परिधान पहनकर, सोलह श्रृंगार के साथ व्रत रखेंगी और वटवृक्ष की  व्रत में वटवृक्ष को जल चढ़ाकर, कच्चे सूत से पेड़ की परिक्रमा करते हुए सावित्री और सत्यवान की सुनेंगी। पूजा के दौरान महिलाएं अपने पति की दीर्घायु, अच्छे स्वास्थ्य और सुखद वैवाहिक जीवन की कामना करेंगी 


धार्मिक मान्यता:

पौराणिक कथा के अनुसार, सती सावित्री ने यमराज से अपने पति सत्यवान के प्राण वापस लेकर यह सिद्ध किया था कि नारी शक्ति, तप और प्रेम से असंभव को भी संभव बना सकती है। तभी से यह दिन "वट सावित्री व्रत" के रूप में मनाया जाता है


पूजा विधि में विशेष महत्व:

महिलाएं इस दिन निर्जला व्रत रखती हैं और वटवृक्ष की पूजा कर सात या इक्यावन बार उसकी परिक्रमा करती हैं। पूजा के बाद व्रत कथा सुनना और सास के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लेना भी परंपरा का हिस्सा है।कोढ़ा प्रखंड के प्रमुख मंदिरों, घाटों और बड़ के पेड़ों के नीचे आज विशेष सजावट देखने को मिलेंगी। कई स्थानों पर महिलाओं के लिए सामूहिक पूजन कार्यक्रम और कथा वाचन का आयोजन भी किया गया है।जिसकी तैयारी कोढ़ा की सभी सुहागिन महिलाओं के द्वारा  रविवार की देर संध्या ही उस वक्त देखने को मिला जब श्रृंगार,व , कपड़े की दुकानों पर महिलाओं कि खरीददारी को लेकर भीड़ उमड़ पड़ी थी।वट सावित्री व्रत की पूजा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post