बैसा /सिटी हलचल न्यूज
पूर्णियां : नदी कटाव को रोकना मेरी पहली प्राथमिकता है। उक्त बातें विधायक अख्तरूल ईमान ने सिरसी पुरब टोला गांव के नजदीक महानंदा नदी किनारे हो रहे कटाव निरोधक कार्य का निरीक्षण के दौरान कही। उन्होंने बताया कि पूरे अमौर विधानसभा में हर वर्ष बाढ़ एवं बरसात के मौसम में नदी कटाव होता है । जिसके कारण सैकड़ों परिवारों का घर नदी में समा जाता है। परंतु सरकार द्वारा स्थायी कटाव निरोधी कार्य (बोल्डर पीचिंग) नहीं किया जा रहा है। जिसके कारण नदी किनारे स्थित गांव के लोग बाढ़ एवं बरसात के मौसम में डरे - सहमे रहते हैं। उन्होंने बताया कि हम बार - बार विधानसभा में नदी कटाव रोकने हेतु कटाव निरोधी कार्य कराने की मांग है। जिसका नतीजा है
कि अभी कई जगहों पर कटाव निरोधक कार्य हो रहा है। उन्होंने बताया कि नदी कटाव रोकने हेतु पहले कटाव निरोधी कार्य में बांस के खंभे से पाइलिंग किया जाता है। जिसके कारण कटाव निरोधी कार्य उतना कारगर नहीं होता था। परंतु इस बार का कटाव निरोधी कार्य में बांस का खंभा की जगह लकड़ी का खंभा से पाइलिंग किया जा रहा है। जो कि काफी खुशी की बात है। उन्होंने बताया कि अभी और भी कई जगहों पर इसी तरह का कटाव निरोधी कार्य होना है। उन्होंने बताया कि जनता ने हमें जिस उम्मीद के साथ विधायक बनाया है। हम जनता की उम्मीदों पर हर - हाल में खड़ा उतरने का कोशिश करता हूं
उन्होंने बताया कि अमौर विधानसभा सहित पूरे सीमांचल की समस्याओं का समाधान करना ही मेरा मुख्य उद्देश्य है। क्योंकि सभी राजनीतिक दलों ने सीमांचल की हकमारी किया है। परंतु अब समय बदल चुका है। सीमांचल की जनता जाग चुकी है। वहीं उन्होंने कार्य से संबंधित विभाग के अधिकारियों एवं संवेदक से कहा कि कार्य समय - सीमा के अंदर पुर्ण हो जाना चाहिए। कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।