मधेपुरा ले जाया जा रहा था शराब
किशनगंज/ सिटी हलचल न्यूज़ संवाददात
किशनगंज उत्पाद विभाग की टीम ने बड़ी कारवाई करते हुए, कदमरसुल के पास किशनगंज-बहादुरगंज पथ पर 406 लीटर विदेशी शराब के साथ मधेपुरा जिले के दो युवकों को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, उत्पाद टीम को बंगाल से किशनगंज के रास्ते पर शराब तस्करी की सूचना मिली थी
इस सूचना के आधार पर उत्पाद टीम ने रामपुर चेक पोस्ट और किशनगंज-बहादुरगंज पथ पर कदमरसुल के पास निगरानी स्थापित की। इसी दौरान, एक लग्जरी कार तेजी से वहां से गुजरती दिखाई दी, जिसे तुरंत रोका गया। गाड़ी की तलाशी लेते समय, अधिकारियों ने कार के अंदर से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अविनाश कुमार और निक्कू कुमार के रूप में हुई है, जो मधेपुरा जिले के निवासी हैं। दोषियों पर संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।उत्पाद अधीक्षक ने कहा कि शराब की तस्करी के खिलाफ लगातार कारवाई की जा रही है उसी क्रम में यह सफलता हासिल हुई है।