पूर्णियां : बैसा प्रखंड क्षेत्र में पिछले चार दिनों से लगातार हो रही बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। इस बारिश ने मक्का और गरमा धान की फसल को भारी नुकसान पहुंचाया है। किसानों का कहना है कि इस बारिश ने उनकी फसल को लगभग बर्बाद कर दिया है।किसानों ने बताया कि मक्का की फसल में पानी भर जाने से पौधे खराब होने लगे हैं। वहीं, गरमा धान की फसल भी पानी में डूबने से नष्ट हो गई है। इससे किसानों को आर्थिक नुकसान होने की आशंका है
किसानों में आफाक आलम, अरविंद सिंह, तौहीद आलम, वीरेंद्र यादव, तहजीब आलम, चंदर साह, मिनहाज और कुर्बान जैसे किसानों ने बताया कि उन्होंने अपनी फसल पर काफी मेहनत की थी, लेकिन इस बारिश ने उनकी सारी मेहनत पर पानी फेर दिया।किसानों ने स्थानीय प्रशासन से मांग की है कि वे उनकी फसल के नुकसान का आकलन करें और उन्हें उचित मुआवजा प्रदान करें। साथ ही, उन्होंने सरकार से भी मांग की है
कि वे किसानों के लिए फसल बीमा योजना जैसी सुविधाएं प्रदान करें ताकि वे अपनी फसल के नुकसान से बच सकें।इस संबंध में बीएओ उमेश प्रसाद ने बताया है कि वे किसानों के नुकसान का आकलन करने के लिए टीम भेजेंगे और जल्द ही रिपोर्ट जिला को सौंपेंगे।