जनवितरण प्रणाली दुकानदारों ने एजीएम पर कम अनाज देने का लगाया आरोप,कारवाई की मांग

 

किशनगंज /सिटी हलचल न्यूज संवाददाता

किशनगंज में जनवितरण प्रणाली दुकानदारों को गोदाम से कम अनाज दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को कई डीलर सी एम आर गोदाम में अनाज के उठाव हेतु पहुंचे थे। जहां उन्हें चावल और गेहूं प्रदान दिया गया,लेकिन जब उसका कांटा करवाया गया तो कम अनाज पाया गया ।जिसके बाद डीलरो के द्वारा जमकर हंगामा किया गया और अनाज लेने से सभी ने मना कर दिया। डीलरो ने बताया कि यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पूर्व भी इस तरह किया गया है


जिसकी वजह से उन लोगों को काफी परेशानी होती है । डीलर सिकंदर आलम ने एजीएम पर दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि न सिर्फ वजन कम रहता है बल्कि चावल भी काफी घटिया रहता है जो लाभुक लेना नहीं चाहते ।उन्होंने लोडिंग अनलोडिंग को लेकर भी सवाल खड़ा किया ।वही पूरे मामले पर एजीएम हेमंत कुमार मंडल का कहना है कि अगर कम मात्रा है

तो इसकी पूर्ति की जाएगी ,उन्होंने आरोपों को निराधार बताया है। जबकि जिला पदाधिकारी विशाल राज ने कहा कि उन्हें भी शिकायत प्राप्त हुआ है और मामले की जांच करवाई जा रही है ।उन्होंने कहा कि जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कारवाई की जाएगी

Post a Comment

Previous Post Next Post