प्रशांत किशोर आज पौआखाली में बड़ी जनसभा को करेंगे संबोधित,तैयारी पूरी

किशनगंज /सिटी हलचल न्यूज संवाददाता

पौआखाली : जन सुराज पार्टी के संस्थापक और सूत्रधार प्रशांत किशोर का कल मंगलवार को किशनगंज जिले के पौआखाली नगर के हाईस्कूल मैदान में एक बड़ा जनसभा का आयोजन होने जा रहा है जिसको लेकर पार्टी व्यापक तायरियों में जुटी है। इस जनसभा में दस हजार लोगों की भीड़ जुटाने का दावा किया जा रहा है। प्रशांत किशोर सड़क मार्ग से कल दोपहर तीन बजे पौआखाली पहुंचकर जनसभा के माध्यम से बिहार परिवर्तन को लेकर हुंकार भरेंगे, साथ ही सीमांचल सहित बिहार में व्याप्त बेरोजगारी पलायन भ्रष्टाचार जातिवाद परिवारवाद जैसे मुद्दों पर भी प्रहार करेंगे


जनसभा में किशनगंज के अलावे अररिया पूर्णिया और कटिहार से भी नेता कार्यकर्ता शामिल होंगे। जनसभा को लेकर मंच और विशाल पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है वहीं मुख्य सड़क में आधे दर्जन से अधिक विशाल और भव्य स्वागत द्वार भी लगवाया जा रहा जिसपर प्रशांत किशोर के अलाबे पार्टी के किशनगंज जिला इकाई के नेताओं प्रो मुसब्बीर आलम, डॉ विजय कुमार, मुखिया इकरामुल हक, नेहाल अख्तर, रजिया सुल्ताना के भी बैनर पोस्टर लगाए जा रहे हैं ।जिला संगठन प्रभारी डॉ विजय कुमार ने बताया कि सभा को लेकर काफी उत्साह है और दस हजार से अधिक कार्यकर्ता सभा में शामिल होंगे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post