हत्या और रंगदारी समेत कई मामलों में था नामजद, देसी कट्टा सहित कई हथियार बरामद
कटिहार /सिटी हलचल न्यूज
पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र में एसटीएफ ने छापेमारी की और कटिहार के कुख्यात अपराधी रणवीर यादव उर्फ कारेलाल को गिरफ्तार कर लिया । करवा नाम से भी उसे जाना जाता रहा है । कारेलाल कटिहार के कुरसेला थाना क्षेत्र के खेरिया में यादव टोली का रहने वाला है। कुरसेला प्रखंड के पूर्व प्रमुख का पति कारेलाल कई संगीन अपराध का आरोपी रहा है । वह पटना में छिपकर रह रहा था । एसटीएफ को इसकी भनक लग गई । एसटीएफ अस्पताल पहुंच गई । स्टाफ से पूछताछ की गयी और इलाज करा रहे कुख्यात कारेलाल की वहीं से गिरफ्तारी की गई
अस्पताल में इलाज करा रहा था कुख्यात, एसटीएफ ने दबोचा
कारेलाल पटना के कंकड़बाग में एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज करा रहा था। एसटीएफ को इसकी भनक लग गई। एसटीएफ अस्पताल पहुंच गई। स्टाफ से पूछताछ की गयी और इलाज करा रहे कुख्यात कारेलाल की वहीं से गिरफ्तारी की गई।
कटिहार का कुख्यात अपराधी है कारेलाल
कारेलाल की गिनती कटिहार के कुख्यात अपराधियों में होती है। वह गिरफ्तारी के दौरान पुलिस से कई बार भिड़ चुका है । सूत्र बताते हैं कि उसपर हत्या, रंगदारी और आर्म्स एक्ट के एक दर्जन से अधिक केस दर्ज हैं। 18 मार्च को कुरसेला थाना इलाके में जुलो यादव की हत्या हुई थी। इसके बाद वो भागकर पटना में छिपा था। एसटीएफ ने कारेलाल को गिरफ्तार करके कटिहार पुलिस को सौंप दिया
डांसर की हत्या, मक्का कंपनी के अधिकारी का किया था अपहरण
कारेलाल अपराध की दुनियां में करीब 15 साल से सुर्खियों में रहा है। रंगरा थाना क्षेत्र के सधवा गांव में उसने आर्केस्ट्रा कार्यक्रम के दौरान एक नर्तकी की गोली मारकर सबसे पहले हत्या की थी । इसके बाद कटिहार के कुरसेला में एक मक्का कंपनी के कामकाज को देखने वाले अधिकारी के अपहरण में भी उसका नाम आया था। ऐसे कई और मामलों में उसका नाम आया था।
Post a Comment