प्रमंडलीय शिक्षक सम्मान समारोह में पैठान टोली एच एम हुआ सम्मानित

सिटी हलचल न्यूज 

प्रखंड के ज्ञानडोभ पंचायत के पैठान टोली पंचायत के  प्रधानाध्यापक धीरज कुमार को द बिहार टीचर्स हिस्ट्री मेकर मेरा मोबाइल मेरा शिक्षा के बैनर तले किशनगंज में माता गुजरी मेमोरियल के प्रेक्षा गृह में निर्वाचित शिक्षण में सर्वोच्च कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया गया


इस संबंध में धीरज कुमार ने बताया कि मेरे कार्यों एवं विद्यालय में निर्वाचित शिक्षक का प्रयोग एवं विद्यालय से बाहर टीबीटी फेसबुक मंच के माध्यम से ऑनलाइन शिक्षण हेतु किशनगंज के जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा प्रस्तुति पत्र, मोमेंटो व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया है। उन्होंने सभी का  आभार व्यक्त किया

साथ उन्होंने कहा कि जिसमें पूर्णियाए एवं  भागलपुर प्रमंडल के सभी निर्वाचित शिक्षक एवं शिक्षकों को भी इस कार्य को लेकर सम्मानित किया है। वही मौके पर विधान पार्षद डॉ दिलीप जायसवाल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गौतम कुमार टीबीटी संस्थापक डॉ कुमार गौरव शाहिद अन्य भी उज्जवल भविष्य की कामना की।

Post a Comment

Previous Post Next Post