किशनगंज/ सिटी हलचल न्यूज संवाददाता
किशनगंज : भारत नेपाल सीमा से सटे दिघलबैंक प्रखंड में नेपाली हाथियों का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है ।हाथियों का झुंड किसानों के लिए मुसीबत बन चुका है ।गौरतलब हो कि बीते तीन महीने से हाथियों का झुंड प्रखंड में मौजूद है और अभी तक कई एकड़ मक्के की फसल को उजाड़ चुका है
वही धनतोला गांव में हाथियों का झुंड रिहायशी इलाकों में भी प्रवेश करते हुए उत्पात मचा रहा है ।मिली जानकारी के मुताबिक बीते दो दिनों में तीन से चार घरों को भी हाथी क्षतिग्रस्त कर चुका है।बता दे कि यह कोई पहली बार नहीं है हर साल नेपाल से हाथी सीमावर्ती गांव में पहुंचते हैं और जम कर तांडव मचाते हैं
वन विभाग के कर्मी लगातार हाथियों को नेपाल खदेड़ने की कोशिश में जुटे हुए है लेकिन हाथी टस से मस नहीं हो रहे हैं ।अधिकारियों की माने तो जब तक मक्के की फसल समाप्त नहीं हो जाती हाथी नहीं लौटेंगे। इधर शुक्रवार को 5 हाथियों का झुंड दिन के समय डोरिया में एक साथ घुस आया जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त है