देश सुरक्षा को लेकर पूर्णियां में 7 मई को होगा मॉक ड्रिल, यहाँ है सैन्य हवाई अड्डा

पूर्णियां/सिटिहलचल न्यूज

केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर संभावित आपदा को लेकर पूर्णियां में बुधवार को मॉक ड्रिल किया जाएगा। इसको लेकर 10 मिनट का ब्लैक आउट रहेगा। ब्लैक आउट के दौरान पूर्णियां शहर में सभी लाइट बंद रहेगी। शाम 7 बजे से 7:10 बजे तक ब्लैक आउट के लिए सायरन बजेगा। इसको लेकर पूर्णियां डीएम कुंदन कुमार और पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने  प्रेसवार्ता कर इस संबंध में वितृत्व जानकारी दी। डीएम ने बताया कि गृह मंत्रालय की ओर से बिहार के पूर्णियां सहित छह जिले  में मॉकड्रिल का निर्देश दिया गया है।  जिसमे सुरक्षा के मद्देनजर मॉक ड्रिल होगा, इस दौरान सभी घर, रेलवे स्टेशन, मेडिकल कॉलेज, कार्यालय, संस्थान, प्रतिष्ठा के लाइट बंद रहेंगे


बहुत जरूरी होने पर अगर किसी घर में लाइट जलेगा, तो लोगों से खिड़कियां बंद रखने की अपील की जा रही है। जनरेटर भी नहीं चलेगा, उद्देश्य है कि 10 मिनट का पूरी तरह से ब्लैकआउट रहे। इसमें बिजली विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका है। जगह-जगह लगाए गए सायरन के साथ-साथ अग्निशामक, एम्बुलेंस, पुलिस वाहन का भी सायरन बजाया जाएगा।नागरिक सुरक्षा को मजबूत करने के लिए यह महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहा है

वही वाहन चालकों से भी 10 मिनट रुकने की अपील की जा रही है।उन्होंने बताया कि इसका उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है। लोग पैनिक नहीं हों, इसके लिए प्रचार प्रसार किया जाएगा। वही शहर के बाद अगले चरण में अनुमंडल और उसके बाद गांव तक ब्लैकआउट किया जाएगा। बता दे कि पूर्णियां जिला नेपाल और बांग्लादेश की सीमा के बिल्कुल करीब है। यहाँ भारतीय वायुसेना का सैन्य हवाई अड्डा भी है जो राष्ट्र सुरक्षा के दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post