डगरुआ के फरकिया गांव में आग लगी, दो घर जलकर हुए राख

डगरूआ/वाजिद आलम 

मुस्ताक और फूसो बेगम के घर सहित सारा सामान खाक, ग्रामीणों ने बुझाई आग,डगरुआ थाना क्षेत्र के बेलगच्छी पंचायत के वार्ड संख्या दो स्थित फरकिया गांव में सोमवार देर रात आग लगने की घटना सामने आई। इस हादसे में मुस्ताक और फूसो बेगम के घर पूरी तरह जलकर राख हो गए


आग इतनी तेजी से फैली कि दोनों घरों में रखा सारा सामान—कपड़े, बर्तन, अनाज और जरूरी कागजात—खाक हो गया।घटना के दौरान गांव में अफरातफरी मच गई। हालांकि ग्रामीणों ने मिलकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया और बड़ी क्षति होने से बचा लिया।स्थानीय प्रशासन को सूचना दे दी गई है, लेकिन अब तक कोई सहायता नहीं पहुंची है

पीड़ित परिवार काफी परेशान हैं और सरकारी मदद की प्रतीक्षा कर रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल राहत देने की मांग की है। मौके पर समाज सेवी तहसीन आलम,तारिक अनवर उर्फ मुन्ना,शब्बीर आलम,रेहान,डॉ आलम

Post a Comment

Previous Post Next Post