पूर्णियां सदर विधानसभा में पुरुषों से कम हुई महिला मतदाता

 

पूर्णियां/सिटिहलचल न्यूज

निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी सदर पूर्णिया श्री पार्थ गुप्ता भा०प्र०से० की अध्यक्षता में पूर्णिया 62 विधानसभा क्षेत्र के BLO के साथ उनके भाग संख्या में लिंगानुपात बढ़ाने के लिए समीक्षा बैठक आहूत की गई। उपलब्ध आंकड़ों की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि 62 पूर्णिया विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के कुछ हिस्सों में लिंगानुपात 850 से कम है जो राष्ट्रीय औसत से बहुत कम है। इसे गंभीरता से लेते हुए अनुमंडल पदाधिकारी सदर पूर्णिया द्वारा संबंधित BLO को विशेष ध्यान देने तथा इस में वृद्धि लाने का निर्देश दिया गया


पूर्णिया 62 के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी सदर पूर्णिया  द्वारा संबंधित BLO को हर हफ्ते कम से कम 10 पात्र महिला मतदाताओं को मतदाता सूची में जोड़ने का लक्ष्य दिया गया है।अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा लिंगानुपात कम रहने का कारण पुछे जाने पर कुछ बीएलओ ने बताया कि महिलाओं के विवाह के बाद आधार में पता अपडेट न होने के कारण वे मतदाता के रूप में पंजीकरण नहीं करा पा रही हैं

  ज्ञातव्य हो कि विवाहित महिलाएं अपने वर्तमान पते पर मतदाता के रूप में पंजीकरण कराने के लिए अपने पति की ईपीआईसी आईडी देकर मतदाता के रूप में पंजीकरण करा सकती हैं।अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा पात्र नागरिकों से अपील किया गया  कि वे स्वयं को मतदाता के रूप में पंजीकृत कराएं और सहभागीलोकतंत्र में भाग लें।

Post a Comment

Previous Post Next Post