सड़क पर सूख रहे मक्का ने फिर ली 3 लोगों की जान, कब चेतेगा प्रशासन

मधेपुरा/सिटी हलचल न्यूज़ 

एक बार फिर सड़क पर मक्का सुखाने के वजह से हादसा हुआ है। कटिहार में 8 लोगो की मृत्यु के बाद अब मधेपुरा में भी 3 लोगो की मौत हुई है। मधेपुरा में शुक्रवार को बाइक स्लिप होकर गिरने से एक युवती समेत तीन की मौत हो गई। यह हादसा ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र में एनएच 106 पर झलारी चौक के पास हुई। मृतक सभी उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के फनहन गांव के निवासी थे।" मृतकों में पंकज कुमार सिंह का इकलौता बेटा बाबुल कुमार (17), पंचानंद सिंह का बेटा शिवम कुमार (18) और शिवम की बहन प्रियांशी कुमारी (19) शामिल हैं


तीनों एक बाइक पर सवार होकर पारिवारिक मुंडन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सिंहेश्वर स्थान जा रहे थे। परिवार के अन्य सदस्य एक अलग वाहन में थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक सवार जैसे ही तेज रफ्तार हाईवा को साइड देने लगे, सड़क पर फैले मक्का के कारण बाइक फिसल गई। तीनों सड़क पर गिर पड़े और सामने से आ रही हाईवा ने तीनों को रौंद दिया।" "इस हादसे के बाद बाबुल कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, गंभीर रूप से घायल शिवम और प्रियांशी को मधेपुरा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान शिवम की मौत हो गई। घायल प्रियांशी को पटना रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया

"इस हादसे के बाद फनहन गांव में मातम छा गया है। तीन लोगों की एक साथ मौत से गांव में शोक की लहर है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि मक्का सुखाने के लिए सड़क का इस्तेमाल करना घोर लापरवाही है। यही हादसे की वजह बना है। लोगों ने प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।" "सूचना मिलते ही ग्वालपाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची, तीनों शवों को सदर अस्पताल मधेपुरा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।"

Post a Comment

Previous Post Next Post