पूर्णियां/सिटिहलचल न्यूज
पूर्णिया के शहरी क्षेत्र वार्ड 26 में माई पैड माई राइट्स नाबार्ड योजना के तहत स्वयं सहायता समूह की ग्रामीण एव शहरी महिलाएं को सेनेटरी पैड से सम्बन्धित जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमे अहम भूमिका सुप्रिया पैड्स की भी जानकारी दी गयी। इस अवसर पर पूर्णिया मेयर विभा कुमारी, उपमेयर पल्लवी गुप्ता, नवार्ड के अधिकार्री गण भी मौजूद रहे। इस मौके पर सिनेटरी पैड्स निर्माण कारखाना का भी फीता काटकर शुभारंभ किया गया
मेयर विभा कुमारी उपमेयर पल्लवी गुप्ता के साथ नवार्ड के महिला अधिकारियों ने सिनेटरी पैड्स के उपयोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी। और कहा की नाबार्ड के योजना माई राइट्स माई पैड का क्रियान्वयन पूर्णिया में सुप्रिया सिनेटरी पैड्स और चंदन कुमार कर रहे है और इसका निर्माण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के द्वारा किया जा रहा है। सैकड़ो महिलाएं जुड़ कर सेनेटरी पैड का निर्माण करने से लेकर घर घर बेचने तक काम में जुटीं हैं
और रोजगार कर आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन रही हैं। उन्होंने कहा की सुप्रिया नाम से सैनिटरी नैपकिन बनाती है कहा कि बाजार में बहुत सस्ती कीमत पर सैनिटरी पैड उपलब्ध हैं, लेकिन गुणवत्ता घटिया है। जबकि वे अपने सैनिटरी पैड के उत्पादन के लिए सबसे अच्छे सामग्री का इस्तेमाल करते है।