जोगबनी /सिटी हलचल न्यूज
अररिया : सीमा क्षेत्र में एक बार फिर से नशीली कफ सिरप के साथ दो तसकर को एसएसबी ने गिरफ्तार किया है| भारत नेपाल सीमा क्षेत्र में एसएसबी 56 वीं बटालियन एवं बथनाहा थाना पुलिस के संयुक्त करवाई में बथनाहा और फारबिसगंज के बीच भद्रेश्वर टोल प्लाजा के पास से एक फॉर व्हीलर वाहन से 2607 पीस इसकफ कोडीनयुक्त कफ सीरप के साथ 2 तसकर को गिरफ्तार कर बथनाहा थाना को सुपुर्द कर दिया गया है
इस कार्यवाई के सम्बंध में बथनाहा थाना अध्यक्ष ने बताया की गुप्त सुचना के आधार पर एवं एवंएसबी जवानों के संयुक्त टीम द्वारा छापेमारी कर भारी मात्रा में नशीली कफ सिरप बरामद करने में सफलता के साथ दो तसकर क्रमश मोहमद नईम और मंजर आलम को गिरफ्तार किया है| इस कार्यवाही से क्षेत्र के नशीले पदार्थों के कारोबारियों को ज़ोर का झटका लगा है| वहीं दोनों अभियुक्त को बथनाहा थाना पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है|