मीरगंज नगर पंचायत के 336 लाभुकों को आवास योजना के तहत प्रथम किस्त आने पर निर्माण के मिले कार्यादेश

मीरगंज/रौशन राही

नगर पंचायत मीरगंज में बुधवार को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने वाले लाभुकों की जमीनी स्तर से जांच कर जरूरतमंद लाभुकों का पहला सूची में कुल 336 लाभार्थियों को एक लाख की राशि आयी है उक्त बातें प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कार्यपालक पदाधिकारी दीपा कुमारी ने कहा कार्यपालक दीपा कुमारी ने बताया कि नगर पंचायत कार्यालय में सभी लाभुकों को एकत्रित कर कार्यादेश दिया गया है लाभुकों को सख्त निर्देश दिया गया है कि वे जल्द से जल्द आवास निर्माण में जुट जाए किसी प्रकार की बहाना बाजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी 


कार्यालय परिसर में मौजूद लाभुकों ने सर्वप्रथम मुख्य पार्षद प्रतिनिधि पूनम मुखिया एवं मुख्य पार्षद मिकुल देवी को तहे दिल से धन्यवाद किया लाभुकों ने बताया कि पूनम मुखिया गरीब, जरूरतमंदों के विकास के लिए सदैव तत्पर रहते  हैं यही कारण है कि उन्होंने वार्ड पार्षदों से जरूरतमंद लोगों की सूची बनवाकर आवास योजना का लाभ देने का काम किया जिसे भुलाया नहीं जा सकता है।  इस मौके पर सभी वार्ड के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मौजूद दिखे 

नगर पंचायत कार्यालय परिसर में आवास योजना से जुड़े सभी लाभुकों का इकरारनामा जनप्रतिनिधि एवं सरकारी कर्मियों के बीच बनाकर सभी को पक्का मकान बनाने का शपथ दिलाया गया । मुख्य पार्षद मिकुल देवी एवं समाजसेवी राहुल आलम ने बताया कि आवास योजना के तहत कुल दो लाख पचास हजार तीन किस्तों में मिलेगा, इन पैसों से लाभुकों को दो कमरा एवं स्नानघर व शौचालय बनाना है। लाभुकों के खाते पर रुपया आने के पश्चात कार्यादेश मिलते ही सबके चेहरे पर खुशी की लहर देखी गई । कार्यपालक दीपा कुमारी ने बताया कि 180 लोगों का दूसरा सूची भी भेजा गया । जल्द ही उन सभी लाभुकों को आवास योजना का लाभ मिलेगा ।

Post a Comment

Previous Post Next Post