दो बाइक की टक्कर में एक युवक घायल, रेफर

 

मुरलीगंज /मिथिलेश कुमार 

मधेपुरा : शहर के जयरामपुर सिनेमा चौक के पास शनिवार की शाम दो बाइक की टक्कर में एक युवक गंभीर रूप से घायल हुए। घायल युवक की पहचान मीरगंज निवासी कुंदन कुमार के रूप में किया गया। बताया गया कि कुंदन कुमार अपने बाइक से मुरलीगंज मार्केटिंग करने आया था इसी क्रम में सिनेमा चौक के पास एक बुलेट ने सामने से ठोकर मार कर भाग गया


घायल को आनन फानन में सीएचसी मुरलीगंज लाया गया। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉ मुकेश कुमार पांडे ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर मधेपुरा रेफर कर दिया। डॉ मुकेश कुमार पांडे ने बताया कि कुंदन कुमार का दायां पैर फ्रैक्चर हो चुका है। बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post