धमदाहा में मॉक ड्रिल से पूर्व तैयारी को लेकर बैठक आयोजित

धमदाहा /सिटीहलचल न्यूज 

नागरिक सुरक्षा प्रथम की दृष्टि से धमदाहा में बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार के मौजूदगी में प्रखंड परिसर  में स्थित सामुदायिक भवन में मॉक ड्रिल को लेकर बैठक हुई। बैठक में उपस्थित हुए जनप्रतिनिधियों के बीच नागरिक सुरक्षा प्रथम को लेकर कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई।मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी श्री कुमार ने बताया कि देश में उत्पन्न हुए तनाव को लेकर नागरिक को अपनी सुरक्षा को लेकर यह बैठक आयोजित की गई


गृह मंत्रालय द्वारा जारी निर्देश के आलोक में हर जगह मॉक ड्रिल से पूर्व तैयारी को लेकर जानकारियां दी जा रही है। वहीं, आगे बताया कि जिस दिन धमदाहा में मॉक ड्रिल की जाएगी, उस दिन लोगों को इसकी जानकारियां दी जाएगी। आज पूर्णियां में मॉक ड्रिल होना है। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रकाश कुमार ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों से इसमें सहयोग करने की अपील की है। इस दौरान उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन कैसे किया जाना चाहिए, उसपर उनके द्वारा विस्तार पूर्वक बताया गया

आगे उन्होंने बताया कि ऐसी स्थिति में घर का लाइट को ऑफ कर देना है। यही नहीं, जिन जानकारियों को उनके द्वारा दी गई, उन्हें नगर एवं पंचायत में जाकर आम लोगों को इसकी जानकारी देने हेतु भी अपील की गई। मौके पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों से जागरूकता हेतु प्रचार -प्रसार एवं आम लोगों के साथ बैठक करके लोगों को जानकारी देने के लिए कही गई।मौके पर बीपीआरओ अभय कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी दिव्या मिश्रा, पु0नि0 सह थानाध्यक्ष सरोज कुमार सहित नगर पंचायत एवं ग्राम पंचायत के प्रमुख जनप्रतिनिधि लोग मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post