शोभायात्रा में शामिल संत व जनप्रतिनिधि।
कोढ़ा/शंभु कुमार
कोढ़ा प्रखंड के पवई पंचायत अंतर्गत पीरगंज स्थित संतमत सत्संग मंदिर परिसर में 20वीं सदी के महान संत महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज की 141 वीं जयंती पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में संतमत के सत्संग प्रेमीगण व स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल हुए। शोभायात्रा की शुभारंभ मखदमपुर के वरिष्ठ सत्संग प्रेमी सह सामाजिक सुधार चेतना मंच के अध्यक्ष अरविंद दास के नेतृत्व में सुबह करीब 7 बजे पवई में स्थित महर्षि मेही आश्रम परिसर से हुई, जहां से शोभायात्रा निकाली गई
शोभायात्रा राष्ट्रीय राजमार्ग 31 से गुजरती हुई पवई के ठाकुरबारी स्थान, काली मंदिर परिसर, मखदमपुर स्थित शिवधाम, कबीर आश्रम होते हुए मिर्जापुर ग्रामीण क्षेत्र का भ्रमण कर पुनः सत्संग मंदिर परिसर में समाप्त हुई। इस दौरान भक्तों ने भजन-कीर्तन करते हुए महर्षि मेंही जी के विचारों का प्रचार-प्रसार किया। मंदिर परिसर में आयोजित एक दिवसीय कार्यक्रम में भजन-कीर्तन और सत्संग का आयोजन किया गया
इसमें उपस्थित संतों द्वारा मानवीय जीवन मूल्यों पर आधारित 'अमृत वचन' प्रस्तुत किए गए, जिससे श्रद्धालु भावविभोर हो उठे।कार्यक्रम को सफल बनाने में मखदमपुर एवं पवई पंचायत के ग्रामीणों की सराहनीय भूमिका रही। आयोजन में जदयू के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सुरेश पटेल, सामाजिक सुधार चेतना मंच के अध्यक्ष अरविंद कुमार दास, समाजसेवी नित्यानंद दास, सरपंच अवधेश भगत, पंचायत समिति सदस्य पंकज साह सहित बड़ी संख्या में सत्संग प्रेमीगण व ग्रामीण मौजूद रहे।