कुरसेला/सिटी हलचल न्यूज़
कुरसेला थाना क्षेत्र के नवाबगंज महंत स्थान के समीप पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 15 लीटर देसी महुआ शराब के साथ 02 शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। इस बाबत प्रभारी थानाध्यक्ष सुनिता कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि शराब तस्करों के द्वारा शराब की खेप पहुंचाने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना के सत्यापन हेतु एसएच 77 पर नाकाबंदी की गई। इस दौरान महेशपुर की ओर से आ रहे दो लोगों को जब रुकने का ईशारा किया तो वह भागने लगा
जिसे पुलिस बलों की सहायता से खदेड़ कर नवाबगंज महंत स्थान के समीप पकड़ा गया। तलाशी लेने पर झोला से 15 लीटर देशी महुआ शराब बरामद किया गया। जिसके बाद नंदन कुमार मंडल उम्र 45 वर्ष पिता सुशील मंडल सकिन मालिनियाँ तथा सिकंदर मंडल उम्र 55 वर्ष पिता स्व. गोविन्द मंडल साकिन मिल्की नवाबगंज दोनों थाना कुरसेला जिला कटिहार निवासी को गिरफ्तार कर मध् निषेध कानून के तहत न्यायिक हिरासत में कटिहार भेज दिया गया।