असदुद्दीन ओवैसी के सीमांचल दौरे से पहले पार्टी को लगा बड़ा झटका

 

तौसीफ आलम को टिकट देने से नाराज एआईएमआईएम के दर्जनों नेताओं ने पार्टी से दिया इस्तीफा 

किशनगंज /सिटी हलचल न्यूज 

किशनगंज में एआईएमआईएम को बड़ा झटका लगा है ।मालूम हो कि 3 मई को असदुद्दीन ओवैसी किशनगंज पहुंचने वाले है उससे पहले बहादुरगंज विधान सभा क्षेत्र से जुड़े दर्जनों नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया है।मिली जानकारी के मुताबिक बहादुरगंज विधान सभा क्षेत्र से पूर्व विधायक तौसीफ आलम को टिकट दिए जाने से नाराज दर्जनों नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया है ।गौरतलब हो कि तौसीफ आलम बीते दिनों कांग्रेस छोड़ कर मजलिस पार्टी में शामिल हुए थे ,उसके बाद से पार्टी के पुराने नेताओं में नाराजगी थी


जिसके बाद बुधवार को नाराज नेताओं ने बैठक का आयोजन कर सामूहिक रूप से इस्तीफा देने की घोषणा की।एआईएमआईएम युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव मासूम रजा के साथ साथ बहादुरगंज प्रखण्ड अध्यक्ष तौसीफ आलम सहित अन्य नेताओं ने सामूहिक रूप से इस्तीफा देकर पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इस दौरान नेताओ ने प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान और पार्टी सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की ।पत्रकारों से बात करते हुए मासूम रजा ने कहा कि तौसीफ आलम 17 साल तक विधान सभा में रहे लेकिन एक प्रश्न तक नहीं किया और न ही उन्होंने हमारी तकलीफ को दूर करने का काम किया आखिर ऐसे व्यक्ति को किया सोच कर टिकट दे दिया गया यह प्रदेश अध्यक्ष को बताना चाहिए ।उन्होंने कहा कि हम लोगो ने तौसीफ आलम का हमेशा विरोध किया था लेकिन उन्हीं को टिकट दे दिया गया

उन्होंने कहा कि मुझे टिकट नहीं देते मेरी जगह किसी अन्य व्यक्ति को दे देते तो मुझे तकलीफ नहीं होती लेकिन तौसीफ आलम को टिकट देकर बहुत गलत काम किया गया है ।प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि जितनी जल्दबाजी में तौसीफ आलम के टिकट की घोषणा की गई उतनी ही देर हम सभी को ढूंढने में प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा किया गया है ।उन्होंने कहा कि पार्टी नेतृत्व को लगता है कि कार्यकर्ताओं के बगैर ही चुनाव जीत जाएंगे ।इसीलिए हम सभी इस्तीफा दे रहे है और आगे अन्य नेता भी इस्तीफा देंगे। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने कहा कि बहादुरगंज विधान सभा क्षेत्र से किसी भी कीमत पर तौसीफ आलम को चुनाव जीतने नहीं देंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post