Top News

महिला संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन,महिलाओं ने प्रखरता से रखी बात

 

 किशनगंज /सिटी हलचल न्यूज़ संवाददात 

जिला के सातों प्रखंड के गाँव – टोलो में सुबह, प्रथम पाली और शाम की द्वितीय पाली में महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. महिला संवाद कार्यक्रम में स्थानीय हो या नीतिगत, महिलाएँ अपने सुझाव आकांक्षा को मुखर होकर प्रकट कर रही हैं. महिला संवाद कार्यक्रम में ग्राम संगठन की महिलाएँ अपनी बातें प्रखरता से रख रही हैं. सरकार की योजनाओं से सशक्त हुई महिलाएँ अपना अनुभव साझा कर रही हैं. राशन, पेंशन, छात्रवृति, पोशाक, साइकिल योजना की राशि में वृद्धि हो या स्थानीय स्तर पर सड़क, बिजली, पानी की समस्या, महिलाएँ अपनी बातों को मजबूती से रख रही हैं


मंगलवार को महिला संवाद कार्यक्रम अंतर्गत ठाकुरगंज प्रखंड के चुरली, छेतल, भोलमारा, रसिया, दिघलबैंक प्रखंड के सतकौआ, दिघलबैंक, पोठिया प्रखंड के नौकट्टा, रायपुर, टिप्पीझाड़ी, छत्तरगाछ, कोचाधामन प्रखंड के हल्दीखोड़ा, सौंथा, मजुकरी, टेढ़ागाछ प्रखंड के चिलहनिया, बैगना, बहादुरगंज प्रखंड के मोहम्मदनगर, चंदवार सहित 20 ग्राम संगठन में महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. महिला संवाद कार्यक्रम को लेकर महिलाओं में उत्साह दिख रहा है. निजी काम – काज निपटा कर वे संवाद कार्यक्रम में हिस्सा ले रही हैं. चर्चा, सुझाव, आकांक्षा सभी गतिविधियों में उत्साह से भाग ले रही हैं. महिला संवाद कार्यक्रम में महिलाएँ अपनी उन्नति के लिए सजग दिख रही हैं. महिला सशक्तिकरण के लिए सरकार द्वारा चलाय जा रहे विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने को उत्सुक नजर आ रही हैं

अपने गाँव - घर की समस्या को खुलकर बता रही हैं. महिला संवाद  कार्यक्रम में जागरूकता रथ के माध्यम से सरकार की योजनाओं पर आधारित फिल्म दिखाया जा रहा है. सरकार की योजनाओं का लाभ लेकर सशक्त हुई महिलाओं का अनुभव भी साझा किया जा रहा है। महिला संवाद कार्यक्रम में सरकार द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में क्रियान्वित योजनाओं के बारे में लीफलेट के माध्यम से भी महिलाओं को जानकारी दी जा रही है. 18 अप्रैल से शुरू हुए महिला संवाद कार्यक्रम, किशनगंज जिला के सभी सातों प्रखंड के 1262 ग्राम संगठन में चरणबद्ध तरीके से आयोजित किया जाएगा. बुधवार को भी सातों प्रखंड में महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. महिला संवाद कार्यक्रम महिलाओं की मुखर आवाज और उनके सशक्तिकारण की दिशा में सार्थक प्रयास सिद्ध हो रहा है.

Post a Comment

Previous Post Next Post