अररिया/सिटी हलचल न्यूज़
बिहार : यूपी के अंबेडकर नगर से बिहार के पूर्णियां आ रही बारात बस अररिया में समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस चालक ने फारबिसगंज के समीप एनएच 27 फोरलेन पर पहले से खड़ी एक ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। इस घटना में 25 लोग घायल हुए है, जिसमे 4 की हालत नाजुक है, जिन्हें बेहतर इलाज हेतु बाहर रेफर कर दिया है
बताया जा रहा है कि आज पूर्णियां के मधुबनी स्थित एक विवाह भवन में यह शादी सम्पन्न होने था। वही घटना की खबर मिलते ही फारबिसगंज एसडीपीओ के नेतृत्व में राहत बचाव का कार्य शुरू किया गया।घटना के संबंध में बताया जाता है कि एनएच पर पहले से एक ट्रक का गुल्ला खराब होने से खड़ा था। वही तेज रफ्तार बारात बस का ड्राइवर नींद में होने की वजह से सामने खड़ी ट्रक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया।