अवैध वसूली का आरोप लगा आवास सहायक को लोगों ने करीब दो घंटे तक बनाया बंधक

 

 आवास योजना के नाम पर 25 सौ रूपये लेने का लगा आरोप -

महादलित परिवार के दर्जनों लोग है आवास से वंचित - 

मुरलीगंज मधेपुरा मिथिलेश कुमार 

मुरलीगंज। प्रखंड अंतर्गत दीनापट्टी सखुआ पंचायत के सखुआ टोला में दर्जनों ग्रामीणों ने आवास सहायक पर अवैध राशि की वसूली का आरोप लगा बंधक बना लिया। मामला शुक्रवार की सुबह की है। आवास से वंचित आक्रोशित लोगों ने आवास सहायक पर अवैध उगाही का आरोप लगाया है। दीनापट्टी सखुआ पंचायत के सखुआ गांव के वार्ड नंबर 09, 10 और 12 के दर्जनों महादलित संजू देवी, मनिया देवी, दिलीप कुमार, सत्तो राम, राजेश राम, प्रिती देवी, संजो देवी, दिनेश राम, सरिता देवी, विकाश कुमार, ऋतिक कुमार, आशीष कुमार, अनीता देवी, मनियां देवी, गजेंद्र राम, सीताराम राम, जयकृष्ण राम, लक्ष्मण राम और राजेंद्र राम ने बताया


कि हमलोगो से आवास सहायक अखिलेश कुमार 2 से तीन हजार रूपये आवास योजना का लाभ देने के लिए लिया है। लेकिन प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का लाभ नही मिला है। करीब एक साल से महादलित टोला में गरीब लोगो से आवास के नाम पर प्रति लाभुक 2500 रूपया लिया है। रूपये लेने के बावजूद महादलित परिवार के लोगो का आवास योजना का लाभ नही मिला है। जिससे आक्रोशित होकर लोगो ने शुक्रवार की सुबह आवास सहायक को दो घंटे तक बंधक बनाकर रखा। साथ ही दिये गये 2500 रूपये वापस करने की बात कही

लोगों ने कहा कि अगर हमलोगों का पैसा वापस नहीं करता है तो मामले को लेकर जिला पदाधिकारी तक जायेंगे। ऐसे भ्रष्ट सहायक को पंचायत में कार्य से हटा देना चाहिए। लोगों ने जिलाधिकारी से मांग किया है कि हमलोगों का पैसा वापस करते हुए ऐसे कर्मचारी को सस्पेंड कर देना चाहिए। वहीं आवास सहायक अखिलेश कुमार पासवान ने अपने ऊपर लगे आरोप को निराधार बताया है। इससे ज्यादा कुछ भी बोलने से वह बचते नजर आए। वहीं जब बीडीओ आशा कुमारी से इस मामले में बात की गई तो वह कुछ भी कहने से परहेज कर रही थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post