पूर्णिया सिटी हलचल न्यूज़
प्रधानमंत्री द्वारा चलाए गए स्वच्छ भारत मिशन का 17 सितम्बर को 10 वां वार्षिकोत्सव के रूप में पूरे देश में प्रधानमंत्री के जन्मदिन के साथ मनाया गया । नगर पंचायत मीरगंज में स्वच्छ भारत मिशन के तहत धमदाहा एसडीएम राजीव कुमार, पुनि सह थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन, नगर पंचायत मीरगंज के कार्यपालक पदाधिकारी दीपा कुमारी, नगर पंचायत मीरगंज के मुख्य पार्षद मिकुल देवी, उप मुख्य पार्षद जय प्रकाश पासवान सहित दर्जनों जनप्रतिनिधियों के द्वारा कुर्सेला जोगबनी पथ पर स्थित संविधान निर्माता डॉक्टर भीम राव अंबेडकर स्मारक से चौक चौराहे पर झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश नगर वासियों को दिया ।
इस मौके पर कार्यपालक दीपा कुमारी, समाजसेवी पूनम मुखिया जी आमजनों से गीला कचड़ा और सूखा कचड़ा को अलग अलग डस्टबिन में डालने की बात कहते हुए कहा की सरकार के द्वारा नगर पंचायत के सभी बिजली खम्बो पर स्ट्रीट लाइट लगी हुई है , जो सरकार की संपत्ति है इसे सुरक्षित रखना आपसबो का कर्तव्य है इसलिए आपसबों से आग्रह है ढलती शाम में स्ट्रीट लाइट ऑन कर दें और सुबह के समय इसे बंद कर दें । पुनः मुख्य चौराहे से नगर पंचायत ऑफिस तक पैदल यात्रा कर स्वच्छता के प्रति जागरूक एवं प्लास्टिक के पॉलीथिन का उपयोग न करने का आग्रह करते हुए नगरवासियों को अपने घर के आसपास एक वृक्ष लगाने का आग्रह किया । नगर पंचायत कार्यालय परिसर में दो फलदार वृक्ष एसडीएम राजीव कुमार, कार्यपालक दीपा कुमारी, समाजसेवी पूनम मुखिया ने संयुक्त रूप से लगाकर एक वृक्ष एक जिंदगी का पैगाम दिया । इस मौके पर शसक्त समिति सदस्य अनिल कुमार चौधरी, नीरज पासवान, हीना प्रवीण वार्ड पार्षदों में मोहम्मद रहीम, सुरेश मुनि, मुनचुन साह, नवीन कुमार के अलावा मोहमद राहुल, माणिक आलम, गौरव कुमार गुप्ता, रमण चौधरी सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे ।
0 Comments