पूर्णिया/सिटिहलचल न्यूज़
सृष्टि के महान शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा की पूजा टोयोटा शो रूम मे धूम धाम से मनाया गया! विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर प्रकाश टोयोटा के गाड़ियों क़ी लेटेस्ट फीचर्स वाली गाड़ियों क़ी आकर्षक श्रृंखला सजी थी, और ख़रीदारों क़ी भीड़ भी मौक़े पर मौजूद थी! प्रकाश टोयोटा के सीईओ श्री गौरव मरोटी ने बताया क़ी विश्वकर्मा पूजा के इस शुभ अवसर पर प्रकाश टोयोटा क़ी तीस गाड़ियां सेल हुई है, कई अन्य गाड़ियों की बुकिंग भी हुई है! उन्होंने बताया कि यह पर्व विशेष रूप से शिल्पकारों, इंजीनियरों, कारीगरों और तकनीकी विशेषज्ञों के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण होता है, जो अपने औजारों और मशीनों की पूजा करते हैं। इस दिन को तकनीकी उन्नति, शिल्पकला, और निर्माण के प्रति आभार प्रकट करने के रूप में मनाया जाता है।
यही वजह है कि आज के दिन लोग वाहनो कि खरीदारी कों शुभ मानते है!हालांकि धनतेरस का दिन भी गाड़ियों कि खरीदारी कों लेकर अत्यंत शुभ दिन मामा गया है! मार्केटिंग मैनेजर श्री रवि रंजन ने बताया कि टोयोटा कि गाड़ियां शहर के लोगो कि पहली पसंद है, यही वजह है कि प्रकाश टोयोटा ने सभी के लिये उनकी पसंद का ख्याल रखते हुए सभी सीरीज की गाड़ियों की उपलब्धता सुनिश्चित कर अपने ग्राहकों का ख्याल रखती है! मंगलवार कों प्रकाश टोयोटा मे भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना के उपरांत जश्न जैसा माहौल था, और लोगों का भरपूर सहयोग मिला।
प्रकाश टोयोटा डीलरशिप और सभी आउटलेट में पूजा और जश्न का माहौल था।
आगे आने वाले दिवाली तक टोयोटा के गाडियों में ढेर सारा डिस्काउंट और गिफ्ट भी उपलब्ध रहेंगी।
0 Comments