पूर्णिया विश्वविद्यालय के समस्याओं को लेकर विधान परिषद् के सदस्य सह सीनेट सदस्य से मिले छात्र नेता



पूर्णिया/सिटिहलचल न्यूज़

बुधवार को छात्र नेता सौरभ कुमार ने बिहार विधान परिषद् पटना में जाकर कोशी  शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के विधान परिषद् के सदस्य सह पूर्णियॉ विश्वविद्यालय पूर्णिया के सीनेट सदस्य डॉ संजीव कुमार सिंह को एक ज्ञापन सौंपा। सौरभ कुमार ने आवेदन में उल्लेख किया है कि पूर्णिया विश्वविद्यालय के स्थापना काल से पूर्णिया विश्वविद्यालय क्षेत्र के छात्र-छात्राओं का समस्याओं का समाधान करवाने और करने में पूर्णियॉ विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों असमर्थ हैं। सौरभ कुमार ने आवेदन में उल्लेख किया है कि पूर्णिया विश्वविद्यालय के स्थापना काल से राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् के पोर्टल पर एफिलिएटिंग  बॉडी के सामने पूर्णिया विश्वविद्यालय का नाम अभी तक अप टू डेट विश्वविद्यालय के द्वारा नहीं करवाया गया है जिसके कारण कि बीएड छात्र- छात्राओं परेशान हैं।सत्र 2018-2021 बीए बीएससी बीकॉम एवं अन्य वर्गों पार्ट थ्री 2021 के छात्राओं क को अभी तक मूलप्रमाण पत्र विश्वविद्यालय की परीक्षा विभाग द्वारा नहीं दिया गया है


जिससे कि बीए बीएससी एवं बीकॉम पार्ट थ्री 2021 उत्तीर्ण छात्र छात्राओं का मूल प्रमाण पत्र लेने को लेकर पूर्णिया विश्वविद्यालय का चक्कर काट रहा है। पीजी सत्र 2018-2020,2019-2021,2020-2022एवं  2021-2023 पीजी के छात्र-छात्राओं का विभिन्न  विषयों का मूल प्रमाण पत्र परीक्षा विभाग के द्वारा  त्रुटि पूर्ण  प्रिंटिंग करवाया गया छात्र छात्राओं अब मूल प्रमाण पर सुधार करवाने की लेकर विश्वविद्यालय का चक्कर काट रहा है, लेकिन पूर्णिया विश्वविद्यालय का संबंधित विभाग छात्र-छात्राओं का समस्याओं का समाधान नहीं कर रहा है।बीएड का परीक्षा परिणाम में बड़े पैमाने पर धांधली किया गया है । उसकी उच्च स्तरीय जांच पड़ताल करवाया जाय।जब से  पीजी डिपार्टमेंट में पीजी की पढ़ाई शुरू हुई तब से छात्र छात्राओं की आई कार्ड नहीं दिया है। आई कार्ड का भी घोटाला हुआ है. इसकी उच्चस्तरीय जाँच  पड़ताल हो। पूर्णिया से पूर्णिया क्षेत्र के महाविद्यालयों से जिन छात्राओं ने स्नातक  उत्तीर्ण की है सत्र  2020 -2023,  एवं-2019-2022 एवं अन्य सत्र बीए, बीएससी बीकॉम एवं अन्य वर्गों से उन छात्राओं ने  मुख्यमंत्री कन्या उत्थान प्रोत्साहन राशि  का लाभ लेने को लेकर आंनलाइन आवेदन की थी लेकिन संबंधित विभाग से छात्राओं को लाभ अभी तक नहीं मिला है।

पूर्णिया कॉलेज पूर्णिया में बीएड का भवन बनकर तैयार है लेकिन अभी तक बीएड  की पढ़ाई शुरू नहीं हुआ है। पूर्णिया विश्वविद्यालय क्षेत्र में एक भी एम एड महाविद्यालय नहीं है जिसके कारण कि छात्र-छात्राओं बीएड  के पढ़ाई करने के बाद एमएड का पढ़ाई नहीं कर पाता है। सौरभ कुमार ने सीनेट सदस्य से मांग की है कि शीघ्र छात्र छात्राओं का समस्या को देखते हुए समस्याओं का समाधान करवाया जाय और सभी अन्य समस्याओं को लेकर के बिहार सरकार का ध्यान करवाया जाय।  और सीनेट  की बैठक में भी छात्र-छात्राओं के समस्याओं को लेकर के एवं विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों का लापरवाही बरतने को लेकर के जोर-जोर से मुद्दा को उठाया जाय जिससे कि भ्रष्टाचार रूक सकें।

Post a Comment

0 Comments