पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज
पूर्णिया पुलिस ने लूट की दो घटनाओं की गुत्थी सुलझा ली है। उत्कर्ष स्मॉल फाइनेन्स कम्पनी और स्वतंत्र माइक्रोफाइनेन्स कम्पनी के एजेन्ट से लूट करने वाले चार बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से पुलिस ने लूटी गई राशि में से 59 हजार रुपये, चार मोबाइल फोन, दो पल्सर बाइक और एक देशी कट्टा भी बरामद किया है। गिरफ्तार बदमाशों में बायसी के बैरिया निवासी अखिलेश कुमार यादव, बायसी सिमलिया, वार्ड नम्बर 10 निवासी सुशील कुमार दास, डगरूआ चोपड़ा वार्ड नम्बर 4 निवासी रंजन कुमार और डगरूआ चोपड़ा वार्ड नम्बर 4 निवासी मुकेश कुमार शामिल हैं।
मामले की जानकारी देते हुए एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि 27 अगस्त को बायसी थाना क्षेत्र के सिमलिया के पास दो अज्ञात बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर उत्कर्ष स्मॉल फाइनेन्स कम्पनी के एजेन्ट विक्टर कुमार से 16,321 रुपये लूट लिए थे। दूसरी घटना डगरूआ थाना क्षेत्र के सिंघिया पुल पर हुई थी। जहां तीन ने गन प्वाइंट पर स्वतंत्र माइक्रो फाइनेन्स कम्पनी के एजेन्ट चितरंजन कुमार से 1,09,053 रुपये लूटे थे। मामले के खुलासे के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया और पुलिस टीम गठित की गई। इसी क्रम में पुलिस को बदमाशों से जुड़ी इनपुट हासिल हुई। जिसके बाद छापेमारी करते हुए अलग अलग इलाकों से घटना में शामिल 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया।
0 Comments