तीसरी बार कम अनाज देने पर एसडीएम द्वारा मांगा जा रहा है स्पष्टीकरण, ग्रामीणों ने कहा डीलर को बचाने में जुटी है विभाग

 


सिटी हलचल न्यूज़ धमदाहा 

 तीसरी बार कम अनाज देने पर एसडीएम द्वारा मांगा जा रहा है स्पष्टीकरण, ग्रामीणों ने कहा डीलर को बचाने में जुटी है विभाग तीसरी बार कम वजन देने के मामले में जांच में सत्यता पाए जाने के बावजूद भी धमदाहा एसडीएम द्वारा जन वितरण प्रणाली विक्रेता दिनेश सिंह से स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है । जो हास्यास्पद है । बताते चले की दो वर्ष पूर्व आमजनो द्वारा कम अनाज देने की लिखित शिकायत एसडीएम को दिया गया था जिसके बाद कई जनवितरण प्रणाली विक्रेता पर जांच हुई ।   जिसमे कुकरौन पूर्व के डीलर नसीरुद्दीन एवं कसमरा के डीलर नारायण सिंह के लाइसेंस को रद्द किया गया । वहीं संझाघाट के डीलर दिनेश सिंह पर जांच के दरम्यान लाभुको द्वारा कम अनाज देने का साक्ष्य प्रस्तुत करने के बावजूद  संझाघाट के डीलर दिनेश सिंह को गलती सुधारने का मौका दिया गया । परंतु पांच माह पूर्व दिनेश सिंह के पुत्र द्वारा राशन कार्ड लाभुकों के केवाइसी के नाम पर बैंक पासबुको से रुपयों की अवैध उगाही का मामला में खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी मदन मोहन द्वारा जांच किया गया ।


जिसमे जन वितरण प्रणाली विक्रेता एवं उनके पुत्र को हिदायत दिया गया । जिसके बाद विगत गुरुवार को  कम अनाज देने की शिकायत खाद्य उपभोक्ता संरक्षण विभाग मंत्री लेशी सिंह एवं खाद्य आपूर्ति पधाधिकारी मदन मोहन को किया गया । सूचना मिलने के बाद खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी ने जांच किया, जांच के दरम्यान सैकड़ो लाभुको ने कम अनाज देने की शिकायत किया । लाभुको में बबिता देवी , सोनावती देवी, कैली देवी, लालो देवी, रीना देवी द्वारा बताया गया की उन्हें 25 किलो अनाज के जगह 15 किलो अनाज देता है । इस संबंध में धमदाहा एम.ओ. मदन मोहन ने बताया की शिकायत रिपोर्ट एसडीएम साहब को प्रस्तुत किया गया । वहीं अनुमंडलीय पदाधिकारी राजीव कुमार ने बताया की जनवितरण प्रणाली विक्रेता दिनेश सिंह द्वारा कम अनाज देने की शिकायत मिली है , आरोपी डीलर से विभाग द्वारा स्पष्टीकरण मांगा गया है । वहीं लाभुको द्वारा जनवितरण प्रणाली विक्रेता दिनेश सिंह को निलंबित करने की मांग मंत्री एवं जिलाधिकारी से किया गया है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post