जमीनी विवाद में 14 वर्षीय बालक की पीट-पीटकर की गई हत्या

 



सिटीहलचल न्यूज | धमदाहा 


धमदाहा थाना क्षेत्र के बरदेला पंचायत के वार्ड नं 13 में जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच हुई झगड़ा में एक चौदह वर्षीय बालक की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार जनार्दन महतो का पड़ोसी जय प्रकाश महतो के बीच डिहवास वाली जमीन को लेकर विवाद था।  रविवार को इसी बीच पड़ोसी के द्वारा डीहवास वाली जमीन पर टाटी लगाया जा रहा था। इसी का विरोध जनार्दन महतो के द्वारा किया गया। फिर क्या था, दोनों के बीच लड़ाई शुरू गई। पड़ोसी के द्वारा जनार्दन महतो को पीटा जा रहा था। इसी दौरान अपने पिता को पीटता देखे जनार्दन महतो का चौदह वर्षीय पुत्र रवि किशन बचाव के लिए जैसे ही आगे आया, कि उनका भी जमकर पिटाई कर दी गई। पिटाई से मौके पर ही रवि किशन बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। इसके बाद परिजन के द्वारा आनन-फानन में उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए पूर्णियां रेफर कर दिया गया। बाद में उन्हें वहां से सिलीगुड़ी के लिए रेफर कर दिया गया।


जाने के क्रम में ही उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना धमदाहा पुलिस को दी गई। सूचना पाकर धमदाहा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णियां भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई। घटना को लेकर पूछने पर पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष कुमार अभिनव ने बताया कि परिजन के आवेदन पर कुल ग्यारह लोगों को नामजद बनाया गया है। फिलहाल सभी आरोपी मौके पर से फरार है। पुलिस टीम बनाकर छापेमारी कर रही है। बहुत जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post