कुर्की जप्ती की कार्रवाई मेरे अनुपस्थित में कहां ले गया सामान हमें पता नहीं यह है नितीश कुमार का मंगल राज:बीमा भारती
पूर्णियां/सिटिहलचल न्यूज
पूर्व मंत्री बीमा भारती के पैतृक आवास भिट्ठा में चर्चित व्यवसायी गोपाल यादुका हत्याकांड के मामले में पूर्व मंत्री बीमा भारती के पुत्र राजा की संलिप्तता सामने आने के बाद न्यायालय के आदेश पर इंस्पेक्टर गौरख बैठा के नेतृत्व में भवानीपुर पुलिस सहित अन्य थानों की पुलिस ने कुर्की जप्ती की कार्रवाई पूर्व मंत्री सह राजद नेत्री बीमा भारती के अनुपस्थित में किया गया था, जिसको लेकर पूर्व मंत्री सह राजद के उपाध्यक्ष बीमा भारती ने कहा कल हमारे भिट्ठा स्थित आवास पर जो हुआ वह सभी लोगों ने देखा कि किस तरह से हमारे पूरे घर के सामानों को तहस-नहस किया गया। नितीश कुमार के प्रशासन कुर्की ज़ब्ती नहीं की है मेरे घर में चोरी- डकैती से भी बढ़ कर अवैध तरीक़े से किया गया है। पूर्व मंत्री बीमा भारती ने सवाल उठाया कि अगर कुर्की ज़ब्ती करना ही था तो मेरे उपस्थिति में क्यों नहीं किया गया अगर मैं नहीं थी तो अस्थानीय जनपर्तिनिधि एवं सामाजिक ग्रामीण लोगो को साक्षी बनाते लेकिन वो भी नहीं किए ।प्रशासन समान गबन करने के उद्देश से ले गये है।ये है बिहार का महा मंगल राज ।पूर्व विधायक ने कहा बिना किसी नोटिस के, बिना कोई पंचनामा बनाये, बिना किसी से रिसीव कराये घर के सामानों को ले गये और कहां ले गये ये भी पता नहीं है,
समाज के लोगों के द्वारा पुलिस से पूछने का प्रयास किया गया तो प्रशासन लाठी चार्ज करने लगी और कोई जवाब नहीं दिया, मैं पटना आयी ओर उसके दूसरे दिन बिहार सरकार और पूर्णिया पुलिस प्रशासन के द्वारा मेरे घर की कुर्की जब्ती किया गया। पूर्णिया के साथ-साथ पूरे बिहार की जनता देख रही है की किस तरह से अतिपिछड़ा की बेटी पर जुल्म किया जा रहा है।जुल्मी कब तक जुल्म करेगा सत्ता के हथियारों से चप्पा चप्पा गूंज उठेगा इंकलाब के नारों से इसका जवाब जनता जनार्दन देगी।
0 Comments