ऑपरेशन कराने जा रहे ऑटो से भरे पूरे परिवार को ट्रक ने मारी टक्कर,1 की मौत 4 घायल



पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़

पूर्णिया में यात्रियों से भरी ऑटो को बेलगाम ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर में ऑटो ने 5 पलटी मारी। हादसा इतना जबरदस्त था कि एक ने मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि 4 घायल हैं। इनमें से 2 की हालत गंभीर बनी हुई है। जिस वक्त ये हादसा हुआ ऑटो पर ड्राइवर समेत 5 लोग सवार थे। घटना जलालगढ़ थाना के ठीक सामने हुआ। जोरदार टक्कर की आवाज सुनकर थाने में मौजूद पुलिस वाले बाहर निकले। जिसके बाद स्थानियों की मदद से ऑटो में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। इनमें से एक की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। जबकि घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए सभी को इलाज के लिए आनन -फानन में जीएमसीएच पूर्णिया में एडमिट कराया गया है। मृतक की पहचान अररिया जिले के प्लासी थाना क्षेत्र के कालियागंज के दिघली गांव निवासी शाहिदा खातून 30 के रूप में हुई है। ड्राइवर और एक अन्य को छोड़कर सभी एक ही परिवार के रहने वाले हैं। इस हादसे में घायल मृतका के देवर जुल्फखार 20, सास जैनब खातून 60 की हालत गंभीर बनी हुई है। जबकि अन्य घायलों में साहिना खातुन और ऑटो ड्राइवर मुजाहिर 22 शामिल हैं। 


घटना की जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि नौशाद का पूर्णिया के एक निजी हॉस्पिटल में पथरी का ऑपरेशन होना था। इसी को लेकर मृतका अपने सास और देवर के साथ ऑटो पर बैठकर पूर्णिया आ रहे थे। इस ऑटो पर एक अन्य महिला सवारी भी बैठी थी। ऑटो जलालगढ़ थाना के ठीक आगे पहुंची ही थी कि तभी तेज रफ्तार ट्रक अचानक अनियंत्रित हो गई और सामने से आ रही ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि ऑटो ने 5 दफे पलटी मारी। हादसे के बाद से परिजनों में चीख पुकार मची है।

वहीं जलालगढ़ थाना की पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है।

जबकि ड्राइवर मौके से फरार है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम में जुट गई है। पुलिस की ओर से मामले की तफ्तीश की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments