मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित आगमन को लेकर तैयारी जोरों पर

 


के.नगर/कौनेन रजा


पूर्णिया जिले के के.नगर प्रखंड के काझा कोठी परिसदन पार्क में प्रदेश के मुख्यमंत्री के संभावित आगमन को लेकर तैयारी जोरों पर है। जिले के आला अधिकारियों से लेकर प्रखंड स्तर के अधिकारी काझा कोठी परिसदन पार्क को सजाने संवारने में जुटे हुए हैं। डीएम कुंदन कुमार, डीडीसी साहिला, सदर एसडीओ राकेश रमण, पर्यटन विभाग के अधिकारी एवं केनगर के बीडीओ आशिष कुमार, सीओ दिवाकर कुमार आदि दर्जनो पदाधिकारी काझा कोठी परिसदन पार्क को सजाने संवारने की मौनेटरिंग कर रहे हैं।


सैकड़ों मजदूर साफ-सफाई में लगे हुए हैं। साफ-सफाई के लिए मजदूरों के अलावे जेसीबी को भी लगाया गया है। परिसदन पार्क में नए सड़क के निर्माण के साथ वृक्षों की छटाई का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है। वहीं परिसदन परिसर को रौशन करने के लिए जगह जगह पर भैपर लाइट लगाया जा रहा है। परिसदन के सामने पंडाल का भी निर्माण किया जा रहा है। परिसदन पार्क को रंग रोगन के साथ दिवारों पर आकर्षक पेंटिंग भी बनाई जा रही है। सजाने संवारने में कोई चूक न हो जाए इसे लेकर आला अधिकारी देर शाम तक काझा कोठी परिसदन पार्क में जमे रहते हैं।

Post a Comment

0 Comments