प्राथमिक विद्यालय बिहारी नगर के छात्रों के बीच स्कूली बैग वितरण किया गया

 


मीरगंज/रौशन राही

पूर्णियाँ। बिहार शिक्षा परियोजना विभाग पटना द्वारा राज्यभर के स्कूली छात्रों को स्कूल समय पर आने के लिए मध्याह्न भोजन, पोशाक, छात्रवृति, किताब के अलावा  छात्रों की उपस्थिति में वृद्धि के लिए अब कॉपी किताब रखने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों में निःशुल्क बैग का वितरण किया जा रहा है । गुरुवार को प्राथमिक विद्यालय शिशोबाड़ी के प्रभारी प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार एव मध्य विद्यालय घरारी के प्रभारी प्रधानाध्यापक भवेश कुमार टुड्डू  एव प्राथमिक विद्यालय बिहारी नगर अनुसूचित के प्रभारी प्रधानाध्यापक चंदन पासवान के द्वारा स्कूली छात्रों के बीच स्कूली बैग का वितरण किया गया ।


स्कूली बैग पाकर सभी छात्र एवं छात्राए काफी प्रसन्न थे एव अपने अपने शिक्षको को थैक्यू बोल रहे थे । बैग वितरण करते हुए प्रभारी प्रधानाध्यापक चंदन पासवान ने बताया सरकार के द्वारा चलाई गई कल्याणकारी योजना को छात्रों तक पहुचाने में काफी सुकून मिलता है । वहीं सहायक शिक्षिका रंजू कुमारी ने बताया को बच्चों को प्रतिदिन पढ़ाने में जो सुकून मिलता है शायद वह शुकून ढूंढने से नहीं मिल सकता । बैग पाकर थैंक्यू बोलने वाले छात्र व  छात्राओ में शालिनी कुमारी, गीता कुमारी, सोनाक्षी कुमारी ,कन्हैया कुमार, कृष्ण कुमार मीना कुमारी ,दिलखुश कुमार, शिवानी कुमारी, पांडव कुमार, अंकुश कुमार, रवि किशन, करिश्मा कुमारी, सुभाष कुमार, अभिषेक कुमार, मधु कुमारी रौनक कुमार, दिलखुश कुमार आदि थे ।

Post a Comment

0 Comments