बायसी/मनोज कुमार
पूर्णिया जिला स्वास्थ्य समिति पूर्णिया के पत्रांक 1961 के अनुसार दिनांक 14 मार्च दिन वृहस्पतिवार को स्वास्थ्य केंद्र बायसी मे एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय एएमबी टुल किट का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमे शिक्षा विभाग के सभी स्कूल से दो शिक्षक तथा आईसीडीएस से आंगनबाड़ी सेविका को प्रशिक्षण किया गया।
इस प्रशिक्षण मे पहले बैच मे क्षेत्र के 76 विद्यालय से 152 प्रतिभागी को 14 मार्च को प्रशिक्षण किया गया। प्रशिक्षण मे मुख्य रूप से बीएचएम किकर घोष, बीसीएम बन्दना कुमारी, शिक्षा विभाग से प्रशांत कुमार दास, पिरामल फोनडेसन के प्रोग्राम लिडर सौमेन अधिकारी, तथा क्षेत्र से आए शिक्षक मौजूद रहे।
0 Comments