मीरगंज/रौशन राही
पूर्णिया। चंदवा भगवती स्थान परिसर से मंदिर समिति के सदस्यों द्वारा 108 कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा को चंदवा के पूरे गांव में भ्रमण कराने के पश्चात मंदिर परिसर में कलश स्थापित किया गया । इस मौके पर राधा कृष्ण की भव्य प्रतिमा बनाई गई थी । जो सभी श्रद्धालुओ को अपने और आकर्षित करता था । कलश यात्रा के पश्चात 72 घंटा का रामधुनि प्रारंभ किया गया । रामधुनी सुनने आसपास के गांवों से भारी संख्या में श्रद्धालु जुटकर रामधूनी का लाभ उठाया । रामधुनी श्रवण करने आए बुल्ला सिंह मंत्रमुग्ध होकर रामधुनि का 12 घंटा समय अपने फडिंग से आगे बढ़ाया । रामधुनी श्रवण करने गुरुवार को जाप सुप्रीमो पप्पू यादव भी पहुंचे । चंदवा ग्रामवासियों ने जाप सुप्रीमो का भरपूर स्वागत किया । रामधुनी समिति के द्वारा आए हुए श्रद्धालुओ के लिए महाप्रसाद की व्यवस्था किया गया था । इस प्रकार हरे राम-हरे कृष्ण-हरे शिव के नाम से लगातार 4 दिनों तक पूरा चंदवा गांव भक्ति साधना में डूबा रहा ।
रामधुनी करने विभिन्न इलाकों से कुल 4 मंडली आए हुए थे । सबसे प्रिय रामधुनी बंगाली टीम के द्वारा किया गया । रामधुनी के दरम्यान राम, सीता, हनुमान, शिव, पार्वती ऋषि मुनि एवं राक्षसो का झांकी निकालकर आए हुए भक्तो को भक्ति के प्रति आस्था जगाया। 4 दिवसीय अष्ट्याम संकीर्तन को सफल करने में प्रणव सिंह, किशोर सिंह, चंदन सिंह, हरेराम सिंह, शंकर सिंह, पिंटू सिंह, लालू सिंह, बिपिन सिंह, सरोज सिंह, करकू सिंह पुरंदर सिंह,राकेश कुमार, शीलू सिंह, सोनू सिंह, संदीप सिंह, निखिल सिंह, सत्यम सरकार
अपूर्व सिंह, कमल सिंह, मोनू सिंह, मोनू बॉस, नीलकमल सिंह, सोनल सिंह, श्यानकमल सिंह, आदित्य आनंद,शुभम सिंह, मिंटू सिंह, यश सिंह, दीपू सिंह, आनंद सिंह,सुशांत सिंह का भरपूर सहयोग रहा ।
0 Comments