जितेंद्र कुमार (सुपौल)
सुपौल जिले के जदिया में अज्ञात चोरों ने जदिया पुलिस को चुनौती देते हुए थानें के नजदीक और बीच बाजार में शनिवार की देर रात दो अलग-अलग वस्त्रालय के दुकान में घुसकर कर और गल्ले तोड़कर कर 6 लाख 20 हजार रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। घटना के बाद बाजार के व्यापारियों में डर समा हुआ है और जदिया पुलिस के गस्ती पर भी सवाल उखाड़ना शुरू कर दिया है। जानकारी देते हुए माँ गायत्री वस्त्रालय के मालिक सुनील अग्रवाल ने बताया कि देर रात में अज्ञात चोरों ने दुकान में लगे टिन का चादरा हटाकर कर दुकान में प्रवेश किया है तथा गल्ले तोड़कर कर 6 लाख रुपये नगद चोरी कर लिया ।
दुकान से कपड़ा आदि समानों की चोरी नहीं हुई है ।गल्ले में रखे नगद रुपये गायब है ।वही दूसरी वस्त्रालय के मालिक अरविंद चौधरी ने बताया कि पीछे चोर दुकान में घुसकर गल्ले से 20 हजार नगद रुपये चोरी कर ली । सुबह में दुकान पर आए तब चोरी की घटना का पता चल पाया । दोनों पीड़ित दुकानदार चोरी की घटना की सूचना जदिया पुलिस को दी ।
जदिया पुलिस ने दुकान पर पहुँच कर चोरी की घटना की जांच की । चोरी की घटना से दुकानदारों में भय का माहौल व्याप्त हो गया है । जदिया थाना अध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि चोरी की घटना के मामले में तीन संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है । घटना की छानबीन की जा रही है । तथा सीसीटीवी फुटेज आदि को खंगाला जा रहा है ।
0 Comments