अमौर/सिटीहलचल न्यूज़
पूर्णियाँ: अमौर थाना क्षेत्र में बाढ़ के पानी से भरे गड्डे में डूबने से एक 07 वर्षीय बालक की मौत हो गई है । घटना शनिवार की दोपहर भवानीपूर पंचायत के वार्ड न० 12, सोरेहिया गांव में घटी है जहां ग्रामवासी अब्दुल समीद का सात वर्षीय नाती मो सैफ अली खेलने के क्रम में घर के समीप बाढ़ के पानी से भरे गड्डे में फिसल कर गिर गया और डूबने से उसकी मौत हो गई है ।
मृत बालक सैफ अली बंगरा गांव निवासी मो शरीफ का पुत्र बताया गया है जो तीन दिन पहले अपनी मां के साथ सोरैहिया गांव में अपने नाना नानी के घर आया था और घटना का शिकार हो गया है । परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया है । घटना की सूचना देते हुए पंचायत सरपंच प्रतिनिधि मेराज आलम ने अमौर अंचल प्रशासन से मृतक बालक के आश्रितों को आपदा अनुग्रह अनुदान से लाभान्वित करने की मांग की है।
0 Comments