विद्यालय का भवन तो है मगर शिक्षक नहीं, कैसे हो पठन पाठन

 



अमौर/सनोज

पूर्णियाँ:अमौर प्रखंड क्षेत्र के उच्च विद्यालय हफनियां में शिक्षकों का घोर अभाव है, ऐसे में शिक्षकों के न रहने के कारण कक्षाओं के संचालन में व्यापक कठिनाइयां होती है। विद्यालय प्रधानाध्यापक नसीमुद्दीन ने बताया कि महज चार शिक्षक के भरोसे विद्यालय संचालित हो रही है जहां कक्षा 9वीं से 12वीं तक के बच्चों का पठन- पाठन होता है।


 दिलचस्प बात यह है विद्यालय में सोशल स्टडीज के ही तीन शिक्षक है जबकि मूल विषयों में गणित,अंग्रेजी, विज्ञान के शिक्षक नहीं है। जहां शिक्षक विभिन्न विषयों के न होने के कारण बच्चों के सभी विषयों की पढ़ाई में कठिनाई उत्पन्न हो रही है। विद्यालय के स्थापना हुई कई वर्ष बीत गए हैं 1958 में विद्यालय स्थापित हुई थी। इस विद्यालय में हालांकि छात्र छात्रों का रिजल्ट बहुत ही बेहतर रहा है, हालांकि हफनियां पंचायत साक्षर पंचायत में से एक है वहीं इस विद्यालय में भवन का कोई कमी नहीं है। सुसज्जित भवन का हाल फिलहाल में विधायक अख्तरुल इमान के द्वारा निर्माण भी हुआ है, लेकिन विद्यालय में शिक्षक व किरानी का पद रिक्त होने के कारण व्यापक कठिनाई हो रही है।


जिसे लेकर मुखिया अरशद आलम सहित अभिभावकों ने विद्यालय में विभिन्न विषयों के शिक्षक प्रतिनियुक्ति करने की मांग की है ताकि विद्यालय में नामांकित बच्चों का पठन-पाठन अच्छे से हो पाए। विद्यालय में बच्चों का कुल नामांकन की संख्या 692 है जिसमें कक्षा नवम एवं दशम में 518 11 एवं 12वीं में 174 छात्र-छात्राए नामांकित है। वह शिक्षकों में नसीमुद्दीन प्रभारी प्रधानाध्यापक काजी मो० कमरूज्जमा दुर्गा प्रसाद अजय कुमार शामिल सहायक शिक्षक है।

Post a Comment

0 Comments