कोढ़ा/ शंभु कुमार
कोढा थाना पुलिस को लगातार मिल रही सफलता के बाद इसी बीच थाना क्षेत्र के गेड़ाबाड़ी बस्ती के एक बांसवारी से 4.4 ग्राम स्मेक के साथ तीन विक्रेता को कोढा पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि गेड़ाबाड़ी बस्ती के एक बांसबारी समीप स्मेक बेचा जा रहा है। गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के गेड़ाबाड़ी बस्ती बांसबारी से 4.4 ग्राम स्मेक के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तीनों आरोपी से जब गहन पुछताछ की गई तो उन्होंने इस दौरान मोहम्मद जमशेद व धर्मेंद्र कुमार रजक ग्राम गेड़ाबाड़ी बस्ती एवं शमशेर आलम ग्राम अमोल थाना फलका का निवासी बताया। थाना अध्यक्ष आलोक राय ने तीनों गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध आवश्यक कागजी कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर तिनों को न्यायिक हिरासत कटिहार भेज दिया गया है ।वही थाना अध्यक्ष आलोक राय के इस तरह की कार्रवाई से कोढा नगर पंचायत व ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों व प्रबुद्धजनों के बिच लगातार अपराध नियंत्रण की उपलब्धि की कार्रवाई से चर्चा की बिषय बनी हुई है।
0 Comments