कोढ़ा/शंभु कुमार
कोढा नगर पंचायत के सभी वार्डों में डेंगू और मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के लिए वार्ड संख्या 6 में वार्ड पार्षद धर्मवीर चौधरी उर्फ पिंटू की देखरेख में फागिंग कराया जा रहा है। वही पार्षद ने जानकारी देते हुए बताया कि डेंगू बुखार एडीज इजिस्टी मच्छर के काटने से होता है मच्छर के काटने के करीब 3 से 5 दिनों के बाद डेंगू मरीजों में इनके लक्षण दिखने लगते हैं डेंगू फैलने वाली एडिस मच्छर को पूरी तरह से समाप्त करना संभव नहीं है मौसम गर्म माहौल में भी यह जिंदा रह सकता है।
पानी के संपर्क में आते ही अंडा लार्वा देकर और फिर एडल्ट मच्छर बन जाता है और यही मच्छर आम जनों को काट लेता है तो वह व्यक्ति डेंगू जैसी बीमारियों की चपेट में आ जाती है। वही प्रभारी सीएस कटिहार जय प्रकाश सिंह व कोढा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अमित आर्या ने आम जनों के जागरूकता हेतु डेंगू से बचाव के निजात हेतु बताया कि डेंगू के लक्षण ठंड लगने के बाद अचानक तेज बुखार चढ़ना सर मांसपेशियों और जोरो में दर्द होना ,आंख के पिछले हिस्से में दर्द होना ,बहुत ज्यादा कमजोरी लगना, भूख न लगना जी मितला ना मुंह का स्वाद खराब होना शरीर खासकर चेहरे गले छाती पर लालिमा आना उनके प्रमुख लक्षण है। अगर ऐसे लक्षण दिखते हैं तो ससमय रहते चिकित्सक से परामर्श कर शुरुआती दौर में ही इसे ठीक की जा सकती है। वहीं इससे बचाव हेतु आउटडोर में पूरी फुल शर्ट पहनकर निकले बुट व फुल पैंट पहने मच्छर गाढ़े रंग की तरफ ज्यादा आकर्षित होते हैं इसीलिए हल्के रंग के कपड़े पहने तेज महक वाली परफ्यूम लगाने से बचे क्योंकि मच्छर किसी भी तरह से इस तेज महक की तरफ हमेशा ज्यादा आकर्षित होती है कमरे में सोने वक्त हमेशा मच्छरदानी का प्रयोग कर जमीन पर भी यथासंभव सोने से बचे मॉस्किटो सोने वक्त ना जलावे सोने के एक-दो घंटे पूर्व उसे जलाकर कमरे में छोड़ दें । उसके बाद अपने कमरे में सोने जाएं जिससे कि मॉस्किटो से निकलने विशैलै धुएं जो आपकों प्रभावित कर सकती हैं वह नहीं करेगी ।साथ ही अपने आसपास के परिवेश में स्वच्छता का विशेष ध्यान देते हुए पानी का जल जमाव न होने दे खाली पड़े टायरों प्लास्टिक के टूटे-फूटे बर्तनों नारियल के खोखे, फुलों के गमले ,बेकार जर्जर पड़े वाहन ,बांस के खोले, आसपास के नालियों ,मवेशी के पास पड़े चारे खाने की बेकार पड़े नाद, में जमे पानी को यथाशीघ्र हटा दें ताकि इस तरह के मच्छरों का उत्पन्न होने का स्थान ही समाप्त हो जाएगा।
0 Comments