कटिहार पुलिस की बड़ी सफलता पुलिस ने भारी मात्रा में वीयर(शराब) किया जप्त, दो गिरफ्तार

 



कटिहार/शंभु कुमार 



 शनिवार को  फलका थाना अंतर्गत पोठिया थाना पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना पर भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त किया है। वही शराब बियर के साथ मे दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लेकर गहन पुछताछ कर रही है।घटना के विषय में बताया जाता है कि राष्ट्रीय राजमार्ग 31डुम्मर से भारी मात्रा में साउथ कोरियन निर्मित विदेशी बियर से लदा एक कंटेनर जब्त किया है।साथ ही दो लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है वह जप्त कंटेनर का  चालक व उपचालक बताया जा रहा है ।विदेशी बियर की मात्रा 1216 कार्टून 10214. 4 लीटर है।मिली सूचना के आधार पर जब्त विदेशी बियर दिल्ली महिपालपुर से कंटेनर में लादकर अरुणाचल प्रदेश के लिए ले जाया जा रहा था।वही जप्त शराब मामले में 


 ओपी अध्यक्ष कैप्टन संजय पांडेय ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एनएच-31डूमर होकर एक विदेशी बियर लदा कंटेनर नौगछिया से पूर्णिया की ओर जा रही है।सत्यापन हेतु स्थल पर पहुंच वाहन जांच गहनता के साथ आरंभ कर दी गई,इसी दौरान नौगछिया की ओर से आ रही एक कंटेनर का चालक पुलिस को देख कंटेनर सड़क किनारे खड़ी कर भागने का असफल प्रयास करने लगा।जिसे मौके पर पुलिस ने दलबल के मदद कर पिछा कर धरदबोचा। दोनों पुलिस की गिरफ्त में


व्यक्ति ने अपना नाम देवेंद्र पासवान ग्राम- रामपुर किचनी,थाना- देसरी, जिला- बैशाली एवं योगेश शर्मा भगवंतपुर थाना-आहर जिला- बुलंदशहर उत्तर प्रदेश निवासी बताया।जिसके बाद उक्त कंटेनर को जब्तकर दोनों आरोपी के विरुद्ध मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।वहीं पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र के अवैध कारोबारियों में हड़कंप व्याप्त है।पुलिस की इस कार्रवाई में प्र.पुअनि रामशंकर कुमार, सअनि अरुण कुमार सिंह,व अन्य पुलिस दल में शामिल सदस्यों की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

0 Comments