बैसा/सिटीहलचल न्यूज़
पूर्णियाँ:डकैती कांड के आरोपित के घर पुलिस द्वारा कुर्की जब्ती की कार्रवाई की गई है। कार्रवाई किशनगंज जिला के किशनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पतलवा गांव निवासी बाबर आलम के घर में की गई। आदलती आदेश पर पुलिस द्वारा उक्त कार्रवाई की गई। बताया गया कि करीब एक वर्ष पूर्व रौटा थाना क्षेत्र अंतर्गत पोखरया गांव में डकैती की घटना घटित हुई थी।
जिस पर गृहस्वामी ने रौटा थाने में रौटा थाना कांड संख्या 58/ 22 दर्ज कराई थी । घटना के बाद से उक्त आरोपित फरार चल रहा है। न्यायालय के आदेश पर अनुसंधानकर्ता सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार सिंह ने एक माह पूर्व आत्मसमर्पण करने का उनके घर पर पर्चा चिपकाए था। उसके बाद भी वे आत्मसमर्पण नहीं करने पर पुलिस बल के साथ उनके घर पहुंचकर कुर्की जब्ती किया गया।
सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार सिंह ने बताया कि कई बार डकैती कांड के आरोपित को पकड़ने के लिए छापेमारी की गई थी। उसके बाद भी पुलिस की पकड़ से हमेशा फरार रहा। तब न्यायालय के आदेश पर घर में कुर्की जब्ती की गई। उधर, पुलिस का कहना है कि इस मामले में शामिल किसी भी दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा।
0 Comments