7 वर्षीय बालक का गढ्डे में डूबने से हुई मौत




बायसी से मनोज कुमार


पूर्णिया जिला के बायसी थाना क्षेत्र अंतर्गत मलहरिया पंचायत के ककहरवा गांव में गढ्डे में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई, जानकारी के अनुसार  मलहरिया पंचायत के वार्ड नंबर 2 ककहरवा गांव का निवासी राजकुमार राय के 7 वर्षीय पुत्र  प्रभात कुमार शनिवार दिन के 9 बजे सड़क पार करने के क्रम में गढ्डे में डूब जाने से उनकी मौत हो गई ,


मृतक के पिता राजकुमार राय ने बताया कि सड़क निर्माण के दौरान संवेदक द्वारा सड़क पर गड्ढे को छोड़ दिया गया है, जिस कारण वहाँ पानी जमा हो गया है और उस गड्ढे में डुब जाने से उनके बच्चे की मौत हो गई, बच्चों की मां संगीता देवी आंगनवाड़ी केंद्र में सहायिका का काम करती है, उनके तीन लड़का और चार लड़की थी,

जिसमें एक लड़के की मौत हो गई, वही बच्चों की मौत पर मा संगीता देवी का रो-रो कर बुरा हाल है, बच्चे का पिता मेहनत मजदूरी कर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं, वही घटना की सुचना पर बायसी पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया भेज दिया है,


Post a Comment

0 Comments