भवानीपुर/बमबम यादव
पूर्णियाँ: भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सोनमा पंचायत के त्रिलोकी टोला में एक बच्चें की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई। बच्चें की हत्या का इल्जाम उसके ही माँ पर लगा है। ग्रामीणों का कहना है कि अपने मृतक बेटे के शव को दफनाने के लिए रात के अंधेरे में बहियार भी ले गयी थी । परंतु ग्रामीणों के भय से वह अपने मृतक बेटे के शव को दफना नहीं पाई । बाद में ग्रामीणों के द्वारा उसका पीछा किये जाने के बाद वह अपने मृतक बेटे के शव के साथ अपने घर मे बंद हो गयी थी । मृतक बच्चे की दादी और स्थानीय लोगों के द्वारा बंद घर के दरवाजे को तोड़कर मृतक बच्चे के शव एवं हत्यारोपी महिला को घर से बाहर निकाला और घटना की जानकारी बलिया ओपी पुलिस को दिया । सूचना मिलते ही बलिया ओपी प्रभारी सदानंद साह , सअनी अरविंद कुमार सदलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुट गए। मृतक मासूम बालक बलिया ओपी क्षेत्र अंतर्गत त्रिलोकी टोला निवासी रजनीश कुंअर का पांच बर्षीय पुत्र आनंद कुमार उर्फ युवराज था।
वहीं मृतक बच्चे की दादी रूबी देवी ने पुलिस अधिकारी को बताया कि बच्चें के बारे में बार बार बहु से पूछा जा रहा था मगर वह सोने का बोलकर दरवाजा नही खोल रही थी। वहीं दरवाजा तोड़कर अंदर जाने के बाद बच्चें को मृत पाया गया।
सैकड़ो ग्रामीणों ने महिला के घर को घेरा
घटना से आक्रोशित त्रिलोकी टोला के सैकड़ो लोगों ने आरोपी महिला के ऊपर डायन होने का आरोप लगाकर घर को घेर कर मृतक बच्चे को जिंदा करने की बात कर रहे थे। वहीं ग्रामीणों ने महिला पर किसी दूसरे के साथ अवैध संबंध का भी आरोप लगाया।
वहीं मृतक मासूम बच्चा आनंद कुमार की दादी रूबी देवी के आवेदन पर बलिया ओपी में महिला के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। बलिया ओपी प्रभारी सदानंद साह ने बताया कि आरोपी महिला को बलिया ओपी ले आया गया है । उन्होंने बताया कि आरोपी महिला से पुलिस के द्वारा पूछताछ किया जा रहा है । बहुत राज खुलने की संभावना जताई जा रही है । ओपी प्रभारी ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया भेज दिया गया है ।
0 Comments