टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में अचलपुर की टीम ने 7 रन से विजयी होकर सेमीफाइनल में जगह बनाई



जितेन्द्र कुमार -:(सुपौल) 


सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 24 स्थित मध्य विद्यालय डपरखा प्रांगण में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सात दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ रविवार को किया गया। जिसका उद्घाटन सामाजिक कार्यकर्ता राजेन्द्र प्रसाद यादव, योगेंद्र यादव, संतन यादव, सूरज कुमार, मुकेश, सरदार, राजीव कुमार, आर्मी अमित कुमार, उपेन्द्र साह, पूर्व सरपंच मुनिया देवी, शिवम पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल पवन कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच प्रतापगंज और अचलपुर के बीच खेला गया।


जिसमें अचलपुर की टीम ने टॉस जीत का पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 20 ओवर की खेल में अचलपुर की टीम ने 147 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसमें मुकेश ने सर्वाधिक 44 रन का योगदान दिया। वहीं प्रतापगंज के गेंदबाज सुनील और अकबर ने तीन-तीन विकेट लिए। वही 148 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रतापगंज की टीम ने महज 16 ओवर में सभी विकेट खोकर 141 रन ही बना पाई। जिसमें संदीप ने सर्वाधिक 68 रन की पारी खेली। वही अचलपुर टीम की गेंदबाज मुन्ना ने छह विकेट चटकाएं। इसी प्रकार अचलपुर की टीम ने 7 रन से विजयी होकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। वहीं संबोधित करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता राजेन्द्र यादव ने कहा कि क्रिकेट का खेल अनिश्चितता का खेल है

इसमें जीत हार निश्चित नहीं है मैदान में दो खिलाड़ी खेलने उतरते हैं तो एक की जीत व एक की हार निश्चित है। इसलिए आप सभी धैर्य से खेलें और हमेशा कोशिश करें कि आगे बढें। टूर्नामेंट में कमेंट्री की भूमिका में त्रिलोक कुमार और जहांगीर आलम, स्कोरिंग में सचेन्द्र कुमार एवं राहुल कुमार जबकि अंपायर की भूमिका में आदित्य एवं सतीश कुमार रहे। मौके पर त्रिलोक कुमार, बबलू कुमार, ज्योतिष कुमार, मुकेश, सतीश, देवगन आदि मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments