धनबाद/सिंधु कुमार
बलियापुर : मिशन एयरपोर्ट धनबाद समूह का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो के आवास पहुंचे। विधायक की पत्नी तारा देवी को बलियापुर में एयरपोर्ट बनाने की मांग को ले ज्ञापन सौंपा। एयरपोर्ट समूह के सदस्यों ने कहा कि बलियापुर में एयरपोर्ट बनने से संबंधित सभी ज़रूरतें पूरी करती है।
ऐसी स्थिति में बलियापुर में एयरपोर्ट बनना चाहिए। इसके लिए अभियान चलाने की जरूरत बताई। तारा देवी ने प्रतिनिधियों से कहां कि मामले को ले वे गंभीर है। बलियापुर में एयरपोर्ट बनाने की दिशा में सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो केंद्रीय उद्ययन मंत्री से मुलाकात किया था। उन्होंने आश्वासन भी दिया है।
मौके पर डॉ अरविंद कुमार सिंह, सुनील कुमार सोनू, आर्यन महतो, संजय कुमार, दरबारी मोहली, प्रवीण कुमार महतो, अनिल कुमार जैन, विकास महतो, शत्रुघ्न महतो, दिवाकर महतो, रवि सिंह, अंकित केसरी, धीरज रवानी, आलोक चटर्जी, रविंद्र सिंह, विधायक प्रतिनिधि कुमार महतो आदि मौजूद थे।
0 Comments