अनियंत्रित टेंपू पलटने से 6 यात्री घायल



किशनगंज/सिटीहलचल न्यूज़

रामगंज-बेलवा मुख्य मार्ग स्थित पोठिया थाना क्षेत्र के पोठिया कॉलोनी मोड़ के समीप अनियंत्रित टेंपू पलट जाने के कारण उस पर सवार 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में पदमपुर पंचायत वार्ड संख्या 11 निवासी सरस्वती बास्की,संजिला किस्कू,सनी हांसदा,विष्णु हांसदा,मंजली मुर्मू,शामलाल मुर्मू,सामिल है।घायलों को आनन-फानन में स्थानीय लोगों के सहयोग से पोठिया थाना से सटे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोठिया ले जाया गया


जहां घायलों का इलाज चल रहा है।प्राप्त जानकारी अनुसार रविवार सुबह तकरीबन 8 बजे यह घटना तब घटी जब बुधरा स्थित आदिवासियों का परम्परागत पूजा स्थल से मरांग मुरउँग के यह 6 लोग टेम्पू में सवार होकर अपने घर पदमपुर जा रहे थे,इसी दौरान तेज गति से चलने के वजह से कॉलोनी मोड़ के समीप टेम्पू अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जा पलटी।हालांकि घटना के बाद टेम्पू चालक मौका देखकर सड़क किनारे पलटी टेम्पू को वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गया।

Post a Comment

0 Comments