पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़
बीते दिन मंगलवार को कटिहार पुर्णिया फोरलेन सडक किनारे सतडोव के पास हुए ब्यवसाई के हत्या के बाद पूरा पूर्णियाँ गमजदा है। वैशाली जिला के रहने वाले विनय जायसवाल ने जब मक्का ब्यवसाय में अपनी धाक जमकर पैसे कमाए तो कुछ लोगो को शुरू से ही खटकने लगा था। वहीं जब मृत ब्यवसाई जब अपना जमीन बेचकर गुलाबबाग शिफ्ट होने की तैयारी कर रहा था तो बाहरी समझकर उसके जमीन के पैसे को कुछ लोगो ने पचाने की कोशिश की जो उसके मौत का कारण बना। मृतक ने भी अपनी हत्या का अंदेशा जताकर एक पत्र छोड़ा था जिसकी चर्चा अब हो रही है।
मृतक की सुनैना कुमारी ने भी कुल 5 एवं 2 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुफस्सिल थाना में कांड संख्या 743/23 दर्ज कराया है। जिसमे सतीश कुमार पिता स्व. बालेश्वर चौधरी, हीरालाल साह, चंदन कुमार, पिंटू कुमार, मनोरंजन कुमार के खिलाफ हत्या और षडयंत्र रचकर पैसा गबन करने का आरोप लगाया है। बता दे कि हीरा लाल साह वही आदमी है जिसके पास मृत ब्यवसाई विनय चौधरी ने जमीन बेचा था। मृतक की पत्नी ने एफआईआर में जिक्र किया कि जमीन बिक्री का 16 से 17 लाख रुपया इनलोगों के पास बाकी था, इन लोगो ने जमीन का पैसा पचाने के लिए सबो ने मिलकर उनके पति की हत्या की।
बता दे कि ब्यवसाई जब गुलाबबाग से अपने घर आ रहा था तो सतडोभ कलभर्ट के पास अज्ञात अपराधियों ने केबल के तार से गला दबाकर उनकी निर्मम हत्या कर दी। वहीं हत्या के बाद मृतक की पत्नी ने जो राज खोला वह सतीश और हीरालाल साह के तरफ ही हत्या करने का इशारा कर रहा है। मृतक की पत्नी ने बताया कि हत्या से पूर्व उनके पति ने बताया था कि पैसा पचाने के लिए ये सभी लोग उनकी हत्या भी कर सकते है।
वहीं घटना के बाद से सभी आरोपी भी फरार है। घटना का एफआईआर दर्ज होने के बाद मुफस्सिल पुलिस की जाँच शून्य है। उन्हें भी पता है कि आरोपी घर पर नही है फिर भी कागजी खानापूर्ति करने के लिए सभी आरोपियों के घर पर दबिश दे रही है। वही आमलोग पुलिस की कार्यशैली पर हँस रहे है कि आरोपी सिल्लीगुड़ी में ऐश कर रहे है और पुलिस छापेमारी का नाटक कर रही है।
0 Comments