पूर्णियाँ/सिटीहलचल न्यूज़
अमौर प्रखंड क्षेत्र के अकील नगर पहाड़िया में नेशनल एकेडमी प्लस टू गर्ल्स स्कूल में एक समारोह का आयोजन किया गया। डायरेक्टर सफीक रब्बानी के नेतृत्व में इस्तेमालों में भारी संख्या में अभिभावकों, छात्रों ने हिस्सा लिया। साथ ही इस अवसर पर नेशनल एकेडमी प्लस टू गर्ल्स स्कूल हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवा निवृत शिक्षक हाजी ममनून ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि वर्तमान विधायक अख्तरुल इमान ने भाग लिया।
इस अवसर पर विधायक अख्तरूल इमाम ने बताया कि यह सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में आधुनिक तकनीक से पठन-पाठन होने की लोगों को उम्मीद जगी है। जिससे बच्चों को अच्छी शिक्षा देने से क्षेत्र का विकास होना तय है। जहां शिक्षा होंगे वह समाज काफी विकसित होगा और बुद्धिजीवी होगी इस तरह का नेशनल एकेडमी प्लस टू कन्या विद्यालय में लोगों को अच्छी शिक्षा के प्रति काफी रुझान होगी। जहां इस दौर में अच्छे से अच्छे स्कूल से शिक्षा प्राप्त करना अति आवश्यक है जिसे देखते हुए प्राचार्य सफीक रब्बानी ने नेशनल अकैडमी गर्ल्स प्लस टू स्कूल की स्थापना की, इस स्कूल में बच्चों के लिए बेहतर भविष्य की वरदान साबित होगी।
खासकर यह सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार के विद्यालय नहीं के बराबर है, प्राचार्य सफीक रब्बानी ने बताया कि नेशनल एकेडमी एवं इंटर कॉलेज पहाडियां में एक-एक पुस्तकालय भवन दी जाएगी। इस समारोह में हाजी खलील अहमद मौलाना समीम अहमद नदवी सऊद सिद्दकी ने अपने अपने विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत में किसान डिग्री कॉलेज के छः टापरों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया जिसमें राधा कुमारी नेहा कुमारी सहरोजी नाज दिलआरा बेगम हुमा परवीन सद्दाम हुसैन छात्र छात्राएं मुख्य रूप से शामिल है।
0 Comments